मणिपाल यूनिवर्सिटी को मिली ए ग्रेड

मणिपाल यूनिवर्सिटी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से ए प्लस ग्रेड मिली है। इसमें मणिपाल ने नैक की नवीन गाइडलाइन के तहत आवेदन किया था। इसमें यूनिवर्सिटी ने 4 में से कुल 3.28 स्कोर प्राप्त किए। विवि प्रेसीडेंट प्रो. जीके प्रभु ने इस संबंध जानकारी देते हुए कहा कि नैक ने दो भागों में मूल्यांकन किया।


इस एक्रेडिटेशन से यूनिवर्सिटी अब यूजीसी की अनुमति के बिना नए ऐकडेमिक कोर्स अथवा प्रोग्राम के अतिरिक्त डिपार्टमेंट अथवा सेंटर शुरू कर सकेगी, जो इसके मौजूदा शैक्षणिक फ्रैमवर्क का हिस्सा होंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी यूजीसी की अनुमति के बिना नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत स्किल कोर्स शुरू कर सकती है। प्रो. प्रेसीडेंट डॉ.एनएन शर्मा ने कहा कि विवि अब स्वदेशी विद्यार्थियों की स्वीकृत संख्या के अतिरिक्त मेरिट के आधार पर अधिकतम 20 प्रतिशत तक विदेशी छात्रों को भी प्रवेश दे सकेगी। इसी प्रकार ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग मोड पर कोर्स भी शुरू करेगी। रजिस्ट्रार डॉ. रविशंकर कामथ ने कहा कि पहले से नैक की एक्रेडिटेशन की प्रक्रिया काफी सख्त हो गई है।