जयपुर की निव्या को कॉस्ट अकाउंटेंट्स फाइनल में दूसरी रैंक, 7 छात्रों को मिली ऑल इंडिया टॉप-50 में जगह

द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से दिसंबर 2019 में आयोजित फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें जयपुर की निव्या जैन ने कॉस्ट अकाउंटेंट्स फाइनल में ऑल इंडिया सैकंड रैंक हासिल कर शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जबकि इंटरमीडिएट में राहुल जिंदल को ऑल इंडिया 8वीं रैंक मिली है। सीएमए फाइनल में सात और इंटरमीडिएट में कुल 19 छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया टॉप-50 में जगह बनाई है। इस बार के रिजल्ट में खास है कि फाइनल में रैंक स्कोर करने वाले निव्या और स्पर्श भाई-बहन है। वहीं, इंटर में रैंक लाने वाले राहुल, अनुराग और धीरज तीनों भाई हैं।