कराटे प्रक्षिक्षण शिविर संपन्न

 राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए छात्राओं के लिए एक सप्ताह का नि:शुल्क कराटे प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में 50 से अधिक छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखकर स्वयं को सशक्त बनाया। यह प्रशिक्षण शिविर कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी, अरुण शर्मा और विकास सारसर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर के समापन पर कराटे कोच डाबी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश्वर दयाल शर्मा ने प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।