कोरोनावायरस के फैसले असर को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सूचना निदेशक रोहित कंसल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि आगामी 31 मार्च तक प्रदेश के पांच जिलों यानी जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के सभी प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
वहीं जम्मू के सभी 10 जिलों के सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। मालूम हो कि अबतक जम्मू-कश्मीर में एक और उससे सटे लद्दाख में दो लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।